अमानतुल्ला की आप में वापसी, बढ़ी रार
अपनी स्थापना की पांचवी सालगिरह से पहले आम आदमी पार्टी में एक बार फिर कलह के संकेत खुलकर नजर आने लगे हैं;
नई दिल्ली। अपनी स्थापना की पांचवी सालगिरह से पहले आम आदमी पार्टी में एक बार फिर कलह के संकेत खुलकर नजर आने लगे हैं। पार्टी के अंदर एक बड़ा तूफान खड़ा होने का इंतजार कर रहा है जिसकी शरुआत हुई आम आदमी पार्टी द्वारा विधायक अमानतुल्ला खान का निलंबन रद्द करने से, जिन्हें पार्टी के बड़े नेता कुमार विश्वास पर भाजपा के साथ सांठ-गांठ के आरोप के बाद पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया था। रविवार को आप नेता आशुतोष के नेतृत्व में गठित पार्टी की तीन सदस्यीय समिति ने अमानतुल्ला के निलंबन पर अपनी सिफारिश पार्टी को भेजी।
जिसमें अमानतुल्ला खान के निलंबन को वापस लेने की बात कही गई। सूत्र बता रहे हैं कि पार्टी की सर्वोच्च इकाई पीएसी के ज्यादातर सदस्यों ने अमानतुल्ला के निलंबन पर समिति की राय से सहमति दिखाई और बहुमत की राय पर विधायक अमानतुल्ला का निलंबन रद्द हो गया। इस फैसले के बाद पार्टी के कद् दावर नेता कुमार विश्वास भड़के हुए हैं। उन्होंने कहा कि अमानतुल्ला सिर्फ एक मुखौटा है, मैं नीम की तरह कड़वी दवा हूं। उन्होंने कहा कि मैंने तो बैक टू बेसिक का नारा दिया था लेकिन कुछ लोगों को पसंद नहीं आया है। विश्वास ने पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि राजनीतिक साइड लाइन की परंपरा पुरानी है, पहले मयंक गांधी और अंजलि दमानिया के साथ भी ऐसा ही हुआ था।
वहीं अमानतुल्ला खान का निलंबन खत्म होने पर आप के बागी विधायक कपिल मिश्रा ने कुमार विश्वास पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि अमानतुल्ला का निलंबन खत्म, मतलब जो भी अमानत ने डा. विश्वास के बारे में कहा उसे अब सच माना गया। उन्होंने लिखा कि भैया डा. विश्वास डर के आगे जीत है। अगर आप घुटने टेकने की जगह वीरता से सत्य के लिए खड़े होंगे तो मेरे जैसा हर कार्यकर्ता आपके साथ है।
लेकिन इस घटना से ज्यादा दिलचस्प है इस घटना का समय क्योंकि 2 नवंबर को ही आम आदमी पार्टी ने अपनी इस साल की प्रस्तावित पहली और पार्टी की पांचवीं नेशनल काउंसिल यानि राष्ट्रीय परिषद की बैठक बुलाई है। लगभग 450 से ज्यादा सदस्यों वाली पार्टी की सबसे बड़ी इकाई दो दिन बाद देश के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा कर प्रस्ताव पास करेगी साथ ही दूसरे राज्यों में पार्टी के विस्तार, चुनाव लड़ने और संगठन पर भी चर्चा करेगी।