अलवर: सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत
अलवर में सदर थाना क्षेत्र में दो कारों के टकराने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य चार घायल हो गये;
By : एजेंसी
Update: 2018-12-03 13:35 GMT
अलवर। राजस्थान के अलवर में सदर थाना क्षेत्र में दो कारों के टकराने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य चार घायल हो गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र में कल देर रात अलवर पब्लिक स्कूल के पास हुए इस हादसे में दो लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया जबकि एक युवक की जयपुर ले जाते समय मृत्यु हो गई।
मृतकों में मालाखेड़ा क्षेत्र के इमलाली निवासी कन्हैयालाल (50) तथा ढाकपुरी निवासी गणपत चौधरी (60) तथा जगतावसई निवासी प्रतीक शामिल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।