एलायंस एयर जयपुर से लखनऊ के लिए नयी उड़ान शुरू करेगी
सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया की इकाई अलायंस एयर ने भोपाल, जयपुर, लखनऊ और देहरादून के बीच नयी उड़ानों की घोषणा की है;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-27 13:19 GMT
नयी दिल्ली। सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया की इकाई एलायंस एयर ने भोपाल, जयपुर, लखनऊ और देहरादून के बीच नयी उड़ानों की घोषणा की है। एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बताया कि पांच जुलाई से एलायंस एयर जयपुर से लखनऊ के लिए नयी उड़ान शुरू करेगी।
यही विमान लखनऊ से देहरादून और फिर देहरादून से लखनऊ जायेगा। इसके बाद यह लखनऊ-भोपाल-लखनऊ की उड़ान भरेगा और अंत में लखनऊ से जयपुर जायेगा। उन्होंने बताया कि इन मार्गों पर एटीआर 72 विमानों का परिचालन किया जायेगा।