ज्ञानवापी के व्यास तहखाना में पूजा को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट आज सुनाएगा फैसला

ज्ञानवापी वाराणसी तलगृह में काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास को पूजा का अधिकार सौंपने के जिला जज वाराणसी के आदेश के खिलाफ दाखिल प्रथम अपीलों पर आज सोमवार 26 फरवरी को फैसला सुनाया जाएगा;

Update: 2024-02-26 08:47 GMT

प्रयागराज। ज्ञानवापी वाराणसी तलगृह में काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास को पूजा का अधिकार सौंपने के जिला जज वाराणसी के आदेश के खिलाफ दाखिल प्रथम अपीलों पर आज सोमवार 26 फरवरी को फैसला सुनाया जाएगा।

यह फैसला इलाहाबाद हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी की तरफ से दाखिल प्रथम अपीलों पर सुनाएंगे।

31 साल के बाद इस महीने की शुरुआत में ज्ञानवापी परिसर में स्थित व्यास जी तहखाने में पूजा शुरू हुई थी। मस्जिद में चार तहखाने हैं, जिनमें से एक व्यास जी तहखाना है।

वाराणसी के जिला जज ने 31 जनवरी को अपने आदेश में ज्ञानवापी मस्जिद के दक्षिणी तहखाने में पूजा करने की अनुमति दी थी। जज ने अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर वादी शैलेंद्र कुमार पाठक व्यास और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट द्वारा नामित एक पुजारी द्वारा मूर्तियों की पूजा के लिए व्यवस्था करने का निर्देश दिया था।

Full View

Tags:    

Similar News