इलाहाबाद: सड़क दुर्घटना में 2 युवकों की मौत 

 उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद के झूसी क्षेत्र में हुई सडक दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मृत्यु हो गयी और एक अन्य घायल हो गया;

Update: 2017-05-04 14:13 GMT

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद के झूसी क्षेत्र में हुई सडक दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मृत्यु हो गयी और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि दारानगर कोतवाली के त्रिवेणी बांध क्षेत्र निवासी अर्जुन सिंह (22), अपने दो अन्य साथियों रिशु यादव (20) और विषम यादव (18) के साथ

मोटरसाइकिल से कल शाम एक तिलक समारोह से लौट रहे थे। शास्त्री ब्रिज पर झूसी की तरफ से आ रही मोटरसाइकिल को तेज रफ्तार ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे अर्जुन और विषम की मौके पर मृत्यु हो गयी जबकि रिशु गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया।

गंभीर रूप से घायल रिशु को इलाहाबाद के स्वरूपरानी नेहरु अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अर्जुन हलवाई का काम करता था और उसकी कल शादी होनी थी। पुलिस मामला दर्ज कर चालक की तलाश कर रही है।
 

Tags:    

Similar News