किसानों पर लाठी चार्ज मामले में थाने में पदस्थ सभी स्टाफ हटाये गये

 मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में बीते दिनों किसानों पर पुलिस द्वारा कथित रूप से लाठीचार्ज के मामले में थाने में पदस्थ सभी स्टाफ को आज हटा दिया गया है।;

Update: 2017-10-14 15:05 GMT

टीकमगढ़। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में बीते दिनों किसानों पर पुलिस द्वारा कथित रूप से लाठीचार्ज के मामले में थाने में पदस्थ सभी स्टाफ को आज हटा दिया गया है।

पुलिस महानिर्देशक ऋषि कुमार शुक्ला ने यह कार्यवाही छतरपुर के उपमहानिरीक्षक के.सी.जैन द्वारा सौपी गई जांच रिर्पोट के बाद की हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा ने बताया कि शासन ने किसानों की शिकायत पर इस घटना की जांच की जिम्मेदारी जैन को सौपी थी उनके द्वारा प्रस्तुत जांच रिर्पोट के बाद देहात थाना प्रभारी एसएचओ आर.पी.चौधरी को तत्काल प्रभाव से अन्य जिले में स्थांतरित किया है और थाने में पदस्थ सभी स्टाफ को लाइन अटैज किया गया है।

उन्होंने बताया कि ए.एसआई भगवतीचरण नामदेव, प्रधान आरक्षक गोकल व आरक्षक रामसुहावन को दोषी मानते हुए हटाया गया है।
उधर मध्यप्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष राजा पटेरिया ने कल यहां प्रेस से बात करते हुए आरोप लगाया था कि यह घटना मंदसोैर में किसानों पर किए गए गोलीकांड से ज्यादा गम्भीर है। उन्होंने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को यहां से हटाकर सम्पूर्ण घटना की न्यायिक जांच की भी मांग की है।
 

Tags:    

Similar News