पहलगाम हमले को लेकर आज होगी केंद्र की सर्वदलीय बैठक

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में चरमपंथियों के हमले ने पूरी दुनिया को झकझोर दिया। देश-विदेश से इन चरमपंथियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठ रही है। इस बीच अब केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है;

Update: 2025-04-24 13:28 GMT

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में चरमपंथियों के हमले ने पूरी दुनिया को झकझोर दिया। देश-विदेश से इन चरमपंथियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठ रही है। इस बीच अब केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इसकी अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कर सकते हैं। चूंकि पीएम मोदी बिहार दौरे पर जा रहे हैं ऐसे में इस बैठक में उनकी गैर मौजूदगी को लेकर सवाल उठ रहे हैं।


22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में चरमपंथियों ने एक झटके में कई ज़िंदगियां छीन ली। इस हमले की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी निंदा देखी गई। मोदी सरकार से आतंकवाद के खिलाफ बड़ा एक्शन लेने की मांग उठी रही है। सभी राजनीतिक दलों ने इन हमलों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने की मांग की। कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने मांग की थी कि सरकार को इस मुद्दे पर सभी दलों की बैठक बुलानी चाहिए। जिसके बाद अब केंद्र की तरफ से सर्वदलीय बैठक बुलाई गई। 24 अप्रैल को शाम 6 बजे ये बैठक होगी।

बैठक में हमले के बाद की स्थिति, सुरक्षा उपायों और आगे की रणनीति पर चर्चा होगी और खबर आ रही है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इसकी अध्यक्षता कर सकते हैं। जबकि गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर राजनीतिक दलों को जानकारी देंगे लेकिन प्रधानमंत्री मोदी इसमें शामिल नहीं होंगे। पीएम मोदी बिहार दौरे पर हैं, मधुबनी में उनका जनसंबोधन है। बिहार चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है। लेकिन मौजूदा हालात में जब पूरे देश की जनता दहशत में हैं। तमाम राज्यों में पहलगाम हमलों में जान गंवाने वालों की पार्थिव देह पहुंच रही है। उनके अंतिम संस्कार कराए जा रहे हैं। ऐसे में बिहार चुनाव पर पीएम मोदी का फोकस सवालों से घिर गया है। इस बीच कांग्रेस की तरफ से बड़ी अपील की गई है।


पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर लिखा कि इस मुद्दे की अत्यधिक गंभीरता और राष्ट्र की मनोदशा को देखते हुए, कांग्रेस उम्मीद करती है कि प्रधानमंत्री आज शाम 6 बजे होने वाली सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे और सभी राजनीतिक दलों को विश्वास में लेंगे और एक सामूहिक संकल्प बनाएंगे।

आपको बता दे कि इस हमले में 26 से ज़्यादा लोगों के जान जाने की खबर है, ऐसे में अब मोदी विपक्ष की मांग को मानते हैं या नहीं। इस बैठक की अध्यक्षता कौन करता है। ये देखने वाली बात होगी।

 

 Full View

Tags:    

Similar News