एयरपोर्ट समेत मेट्रो की सभी लाइनें संचालित, कुल 152845 यात्रियों ने किया सफर
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शनिवार की सुबह एयरपोर्ट मेट्रो लाइन की शुरूआत के बाद सभी लाइनों पर मेट्रो सेवा शुरू हो गयी है;
नई दिल्ली।राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शनिवार की सुबह एयरपोर्ट मेट्रो लाइन की शुरूआत के बाद सभी लाइनों पर मेट्रो सेवा शुरू हो गयी है।
दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने आज रात जारी बयान में बताया कि मेट्रो सेवाएं पहले की तरह संचालित हो गई हैं और शाम सात बजे तक कुल 152845 यात्रियों ने मेट्रो सेवाओं का लुत्फ उठाया।
इसमें लाइन एक रिठाला-शहीद स्थल पर 19904 , लाइन दो (येलो लाइन) पर 44949, लाइन तीन और चार (ब्लू लाइन)पर 47023 , लाइन पांच ग्रीनलाइन पर 7197, लाइन छह (वायलेट लाइन )14689, लाइन सात पिंकलाइन पर 8135 , लाइन आठ (मजेंटा लाइन) जनकपुरी पश्चिम से बोटेनिकल गार्डन 8049 और लाइन नौ (ग्रे लाइन) द्वारका से नजफगढ़ पर 631 यात्रियों ने मेट्रो सेवाओं का लुत्फ उठाया। शनिवार को शुरू हुई एयरपोर्ट लाइन पर 2268 यात्रियों ने यात्रा की।