सभी उड़ानों, विदेशी यात्रियों को स्क्रीनिंग से गुजरना होगा : स्वास्थ्य मंत्री
भारत में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने आज कहा कि सभी उड़ानों, विदेशी यात्रियों को यूनीवर्सल स्क्रीनिंग से गुजरना होगा;
नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने आज कहा कि सभी उड़ानों, विदेशी यात्रियों को यूनीवर्सल स्क्रीनिंग से गुजरना होगा।
#COVID19 से बचाव और उससे उत्पन्न होने वाली किसी भी संभावित चुनौती से निपटने के लिए आज मैंने @MoHFW_INDIA में एक उच्च स्तरीय बैठक करी।बैठक में कई वरिष्ठ अधिकारियों समेत दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री श्री @SatyendarJain जी ने भी हिस्सा लिया।#CoronaOutbreak @PMOIndia pic.twitter.com/0rjqEhuKaH
हर्षवर्धन ने यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "देश में कोरोनावायरस के कुल 28 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें केरल में पाए गए कोविड-19 के तीन मरीज ठीक हो चुके हैं और 17 लोग इटली मूल के हैं।"
सीधा प्रसारण !! कोरोनावायरस पर भारत की तैयारियों को लेकर डॉ हर्ष वर्धन, केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री की प्रेस वार्ता https://t.co/JGwFUa3ym0
#Covid19 पर आज @MoHFW_INDIA में एक पत्रकार वार्ता में मैंने बताया कि अब भारत आने वाले सभी विदेशी नागरिकों की जांच की जाएगी। पहले सिर्फ़ 12 देशों के लोगों की जांच की जा रही थी।#nCoV2019 #CoronaOutbreak @PMOIndia pic.twitter.com/N4SAUUkD81