लखनऊ न्यायालय परिसर में सभी भवनों की सफाई की जायेगी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की अदालत परिसर में कल स्वच्छता एवं सफाई अभियान के तहत सभी भवनों की सफाई की जायेगी;

Update: 2017-08-12 11:46 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की अदालत परिसर में कल स्वच्छता एवं सफाई अभियान के तहत सभी भवनों की सफाई की जायेगी। जिला न्यायाधीश रामकृष्ण उपाध्याय के अनुसार लखनऊ जिला न्यायालय के तहत उनके सानिध्य में सभी कर्मचारी उत्तरी भवन के सफाई कार्य की प्रतिज्ञा लेते हुये रविवार की सुबह से सफाई का कार्य करेंगे। 

 उपाध्याय ने बताया कि स्वच्छता अभियान के तहत पूर्व में भी न्यायालय के सभी भवनों में कूड़ादान रखवाये गये तथा उनकी नियमित सफाई की जा रही है। इसके साथ ही बार एसोसिएशन द्वारा भी अधिवक्ताओं को कूड़ादान बांटे जा चुके हैं और उनके द्वारा स्वयं इस कार्य की निगरानी की जा रही है। 

उन्होंनेे बताया कि स्वच्छता अभियान में सभी न्यायिक अधिकारीगण भी अपना-अपना योगदान दे रहे हैं। अधिवक्ताओं से भी स्वच्छता अभियान में सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया गया है। इसके अतिरिक्त महासचिव सेण्ट्रल बार एसोसिएशन एडवोकेट बृजेश त्रिपाठी ने सूचित किया है कि जिला न्यायाधीश द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान के क्रम में सेन्ट्रल बार एसोसिएशन लखनऊ से सहयोग प्रदान किये जाने की अपेक्षा की गयी है।

इसी क्रम में सेन्ट्रल बार एसोसिएशन की समस्त कार्यकारिणी कल 13 अगस्त को स्वच्छ वातावरण के लिए बार भवन में साफ-सफाई करेगी तथा जिला न्यायाधीश द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान में सेण्ट्रल बार एसोसिएशन द्वारा पूरा सहयोग प्रदान किया जायेगा। 

Tags:    

Similar News