आलिया भट्ट छोटे पर्दे पर अपनी मां की वापसी से बेहद खुश

अभिनेत्री आलिया भट्ट लंबे अर्से बाद छोटे पर्दे पर अपनी मां सोनी राजदान की वापसी से बेहद खुश हैं। सोनी नए टीवी शो 'लव का है इंतजार' से वापसी कर रही हैं;

Update: 2017-05-15 17:45 GMT

मुंबई। अभिनेत्री आलिया भट्ट लंबे अर्से बाद छोटे पर्दे पर अपनी मां सोनी राजदान की वापसी से बेहद खुश हैं। सोनी नए टीवी शो 'लव का है इंतजार' से वापसी कर रही हैं। 'बुनियाद', 'साहिल', 'जुनून', और 'और फिर एक दिन' जैसे टीवी शो में काम कर मशहूर हुईं सोनी राजदान टीवी पर पिछली बार 'ऐसा देस है मेरा' (2006) में नजर आई थीं।

आलिया ने सोमवार को ट्विटर पर पोस्ट किया, " आखिरकार! 'लव का है इंतजार' की टीम को शुभकामनाएं।मम्मी की टीवी पर वापसी से बेहद खुश हूं।" सोनी के अलावा स्टार प्लस के इस शो में संजीदा शेख और कीथ सेक्वीरा भी हैं।
 

Tags:    

Similar News