आलिया भट्ट नोकिया की ब्रांड एंबेसेडर बनीं
फिनलैंड की कंपन एचएमडी ग्लोबल ने बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट को भारत में अपना ब्रांड एंबेसेडर बनाया;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-16 18:04 GMT
नई दिल्ली। फिनलैंड की कंपन एचएमडी ग्लोबल ने बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट को भारत में अपना ब्रांड एंबेसेडर बनाया है। यह कंपनी नोकिया स्मार्टफोन का उत्पादन और वितरण करती है।
एचएमडी ग्लोबल के भारत प्रमुख एवं वाइस प्रेजिडेंट अजय मेहता ने जारी बयान में कहा, "हम नोकिया फोन के लिए भारत में ब्रांड एंबेसेडर के रूप में आलिया के साथ जुड़कर बहुत उत्साहित हैं। मुझे विश्वास है कि आगामी समय में नोकिया और आलिया भट्ट साथ मिलकर हमारे प्रशंसकों के बीच नए फोन की लॉन्च को लेकर उत्साह बनाए रखेंगे।"