शाहरुख-सलमान को लेकर फिल्म बनाना चाहते हैं अली अब्बास जफर

बॉलीवुड निर्देशक अली अब्बास जफर किंग खान शाहरूख खान और दबंग स्टार सलमान खान को लेकर फिल्म बनाना चाहते हैं;

Update: 2019-05-12 14:22 GMT

नई दिल्ली। बॉलीवुड निर्देशक अली अब्बास जफर किंग खान शाहरूख खान और दबंग स्टार सलमान खान को लेकर फिल्म बनाना चाहते हैं।

अली अब्बास जफर इन दिनों सलमान खान को लेकर फिल्म भारत बना रहे हैं। अली अब्‍बास जफर ने कहा है कि शाहरुख और सलमान एकसाथ काम करना चाहते हैं, वह दोनों एक दूसरे के काम को पसंद करते हैं। दोनों सुपरस्‍टार जल्‍द ही एकसाथ फिल्‍म में दिखाई देंगे।

अली अब्‍बास जफर ने कहा है कि वह शाहरुख खान और सलमान खान को एकसाथ लेकर फिल्‍म बनाने की इच्‍छा रखते हैं। शाहरुख और और सलमान खान जल्‍द एक साथ काम करते दिखाई दे सकते हैं। इंशाअल्‍लाह, यह जल्‍द ही संभव हो सके। मैं जब स्क्रिप्‍ट लिखूंगा तो यह संभव हो सकेगा। दोनों स्‍टार एक दूसरे को पसंद करते हैं और दोनों एक साथ काम करना चाहते हैं। यदि ऐसी कोई स्क्रिप्‍ट आती है तो वह दोनों जरूर एकसाथ काम करना चाहेंगे। 

शाहरुख खान और सलमान खान फिल्म करन अर्जुन फिल्‍म में एक साथ नजर आए थे। यह फिल्‍म जबरदस्‍त हिट साबित हुई थी। इसके बाद यह दोनों स्‍टार ‘कुछ कुछ होता है’ और ‘हम तुम्हारे हैं सनम’ में साथ नजर आये।

Tags:    

Similar News