भारत बंद के चलते मध्यप्रदेश में अलर्ट

कथित भारत बंद के चलते मध्यप्रदेश में मुरैना जिला प्रशासन आज पूरी तरह अलर्ट है;

Update: 2018-08-09 13:06 GMT

मुरैना। कथित भारत बंद के चलते मध्यप्रदेश में मुरैना जिला प्रशासन आज पूरी तरह अलर्ट है।

सू़त्रों के अनुसार जिले में आज प्रषासन ने धारा 144 लागू की हुई है। आज सुबह से पुलिस बल लगातार संवेदनशील इलाको में गश्त कर रही है। साथ ही पूरे शहर में जगह जगह चेकिंग पॉइंट्स लगाए गए हैं। सादा वर्दी में पुलिस जवानों को वीडिओग्राफी का भी जिम्मा सौंपा गया है । 

जिले में कल पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला था । साथ ही स्कूलों की छुट्टी का भी एलान किया था।  जिले में आज सुबह से कोई भी संगठन बंद कराने सड़कों पर नहीं आया। अधिकतर प्रतिष्ठान बंद हैं। इसके पहले दो अप्रैल को भारत बंद के दौरान हुई हिंसा के बाद व्यापारियों ने अपनी दुकाने बंद कर रखी है । 

दो अप्रैल को दलित आंदोलन के दौरान हुए बंद के दौरान मुरैना में भारी हिंसा हुई थी। इस दौरान कई लोगों की मौत के बाद प्रशासन ने आज इंतजाम करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। 

Full View

Tags:    

Similar News