एलिस्टर कुक को भारतीय टीम ने दिया मैच के पहले 'गॉर्ड ऑफ ऑनर'

अपने पेशेवर क्रिकेट करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक को भारतीय टीम ने आज पांचवे टेस्ट मैच के पहले 'गॉर्ड ऑफ ऑनर' दिया;

Update: 2018-09-07 17:34 GMT

लंदन। अपने पेशेवर क्रिकेट करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक को भारतीय टीम ने आज पांचवे टेस्ट मैच के पहले 'गॉर्ड ऑफ ऑनर' दिया।

वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड द्वारा टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुने जाने के बाद ओवल मैदान पर पहुंचे कुक का भारतीय खिलाड़ियों ने तालियां बजाकर स्वागत किया। इसमें मैच के अंपायर भी शामिल रहे।

कुक ने भारत के खिलाफ जारी पांच मैचों की इस सीरीज के आखिरी मैच के बाद क्रिकेट जगत से अपने संन्यास की घोषणा की है। कुक ने साल 2006 में भारत के खिलाफ ही अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी।

भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल मैदान पर पांच मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने इस सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर रखी है। 


 

Tags:    

Similar News