अल-शबाब ने किया 3 का सिर कलम
केन्या के तटवर्ती क्षेत्र लामु में संदिग्ध सोमालियाई इस्लामिक अल-शबाब आतंकवादियों ने करीब तीन लोगों का सिर कलम कर दिया और कई घरों में आग लगा दी;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-18 16:34 GMT
नैरोबी। केन्या के तटवर्ती क्षेत्र लामु में संदिग्ध सोमालियाई इस्लामिक अल-शबाब आतंकवादियों ने करीब तीन लोगों का सिर कलम कर दिया और कई घरों में आग लगा दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, केन्याई कोस्ट रिजनल पुलिस कमांडर लैरी किंग ने मलेली में हुए हमले की पुष्टि की। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि सुरक्षा अधिकारी हमलावरों की खोज में लगे हैं। किंग ने कहा, हमने संदिग्ध अल-शबाब आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कई घरों में आग भी लगा दी थी।