'अतरंगी रे' में अक्षय, धनुष के साथ नजर आएंगी सारा
अभिनेता अक्षय कुमार, धनुष और सारा अली खान पर्दे पर फिल्मकार आनंद एल. राय की आगामी फिल्म 'अतरंगी रे' में साथ नजर आएंगे;
मुंबई। अभिनेता अक्षय कुमार, धनुष और सारा अली खान पर्दे पर फिल्मकार आनंद एल. राय की आगामी फिल्म 'अतरंगी रे' में साथ नजर आएंगे। सारा ने आज इंस्टाग्राम पर अक्षय और धनुष के साथ कई तस्वीरें साझा कीं, जिसमें से एक तस्वीर में दोनों अभिनेता अभिनेत्री के गाल पर किस करते नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में अक्षय और सारा धनुष के गाल खींचते दिखाई दे रहे हैं।
View this post on InstagramA post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on
View this post on InstagramA post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on
तस्वीर के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा, "मुझे अपने भाग्य पर भरोसा नहीं हो रहा है..मेरी अगली फिल्म 'अतरंगी रे'.. आनंद एल. राय सर के साथ काम करने को लेकर धन्य महसूस कर रही हूं। और अक्षय कुमार सर और प्रतिभाशाली विनम्र धनुष को अपने साथ पाकर शुक्रगुजार हूं। शुरुआत करने का इंतजार नहीं हो रहा है, और एक बार फिर से वैलेंटाइन डे यानी फरवरी 2021 पर आने का इंतजार नहीं कर पा रही हूं। "
'अतरंगी रे' अगले साल 14 फरवरी को रिलीज होगी। वहीं फिल्म से जुड़ी अन्य जानकारी उजागर नहीं की गई है।