आईएनएस की अध्यक्ष बनी अकिला

बिजनेस स्टैंडर्ड की सुश्री अकिला उरानकर इंडियन न्यूजपेपर सोसायटी (आईएनएस) की अध्यक्ष चुनी गयी हैं;

Update: 2017-09-15 20:33 GMT

बेंगलुरु। बिजनेस स्टैंडर्ड की सुश्री अकिला उरानकर इंडियन न्यूजपेपर सोसायटी (आईएनएस) की अध्यक्ष चुनी गयी हैं।

आईएनएस की विज्ञप्ति के अनुसार सुश्री उरानकर को आज यहां अध्यक्ष चुना गया तथा इसके साथ ही 41 सदस्यीय कार्रकारिणी का भी गठन किया गया।

भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी डॉ. एस पी गौर को संगठन का महासचिव चुना गया है।
आईएनएस की आज 78वीं वार्षिक आम बैठक में बिजनेस स्टैंडर्ड की वरिष्ठ अधिकारी सुश्री उरानकर वर्ष 2017-18 के लिए संगठन की अध्यक्ष चुनी गयी।

सुश्री उरानकर को राष्ट्रदूत के श्री सोमेश शर्मा के स्थान पर चुना गया है।

इसके अलावा मलाया मनोरमा के जयंत मामन को डिप्टी प्रेसीडेंट, मिड-डे के शैलेष गुप्ता को वाइस प्रेसीडेंट तथा हिंदुस्तान टाइम्स के शरद सक्सेना कोषाध्यक्ष चुना गया।

Tags:    

Similar News