फ्री वैक्सीन पर फंसी बीजेपी,यूपी को भी मिले फ्री में वैक्सीन—अखिलेश
अखिलेश का सवाल जायज है कि वैक्सीन सिर्फ बिहार वालों को नहीं बल्कि पूरे देशवासियों को फ्री में मिलना चाहिए;
बीजेपी ने आज बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर घोषणा पत्र जारी किया. जिसमें बड़े बड़े दावे किए गए हैं. जिसमें से एक वादा स्वास्थ्य मुसीबत को देखते हुए सभी को वैक्सीन फ्री में लगाने का भी शामिल हैं. बीजेपी की सोच थी कि इस दावे से उसे फायदा होगा. लेकिन बीजेपी का दावा अब उसके गले पड़ता दिख रहा है.बिहार विधानसभा चुनाव के साथ इस समय देश में 56 सीटों पर उप चुनाव चल रहा है. देश के कई राज्यों में बीजेपी की सरकार हैं. लेकिन इस समय पूरा देश स्वास्थ्य मुसीबत में घिरा हुआ है. इंतजार है कि कब इसकी वैक्सीन आए. इस बीच आज बिहार चुनाव के लिए बीजेपी संकल्प पत्र लेकर आई. जिसमें सभी को फ्री में वैक्सीन लगाए जाने का वादा किया गया है. जिसे लेकर अब तमाम विपक्षी पार्टियां बीजेपी की घेराबंदी में जुट गई हैं. आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में इसे लेकर राजनीतिक हलचल मच गई है. यहां सात सीटों पर विधानसभा के उप चुनाव हो रहे हैं और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ से पूछ लिया है कि क्या उत्तर प्रदेश में भी सभी को फ्री में वैक्सीन मिलेगी.
अखिलेश यादव ने ट्वीट किया -
आज देश की सत्ताधारी बीजेपी बिहार के अपने घोषणापत्र में कह रही है कि वह बिहार के लोगों के लिए टीका मुफ्त लगवाएगी। ऐसी घोषणा यूपी और अन्य राज्यों के लिए क्यों नहीं की गयी। ऐसी अवसरवादी संकीर्ण राजनीति का जवाब उत्तर प्रदेश व देश की जनता आगामी चुनावों में बीजेपी को देगी।'
अखिलेश का सवाल जायज है कि वैक्सीन सिर्फ बिहार वालों को नहीं बल्कि पूरे देशवासियों को फ्री में मिलना चाहिए. वैसे मध्य प्रदेश में भी 28 सीटों पर विधानसभा के उप चुनाव हो रहे हैं. मध्य प्रदेश में हो रहे ये उप चुनाव सरकार बनाने और बिगाड़ने की स्थिति में हैं. क्योंकि जिस दल के पक्ष में परिणाम गया मध्य प्रदेश में उसकी सरकार बन जाएगी. और अब कांग्रेस की ओर से भी मध्य प्रदेश में इसे मुद्दा बनाने की तैयारी शुरू हो गई. इसके साथ ही न सभी राज्यों में जहां बीजेपी की सरकार है विपक्ष की ओर से पूछा जाने लगा है कि क्या हमारे यहां भी टीका फ्री में लगेगाा.