लखनऊ में केजरीवाल संग प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले अखिलेश - चारों खाने चित हो चुकी है भाजपा
लोकसभा चुनाव के लिए यूपी में 20 मई को पांचवें चरण के मतदान से पहले समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल संग प्रेस वार्ता की;
By : एजेंसी
Update: 2024-05-16 10:46 GMT
लखनऊ। लोकसभा चुनाव के लिए यूपी में 20 मई को पांचवें चरण के मतदान से पहले समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल संग प्रेस वार्ता की। लखनऊ में इस प्रेस वार्ता के दौरान यूपी के पूर्व सीएम ने भाजपा को कई मुद्दों पर घेरा।
अखिलेश यादव ने प्रेस वार्ता की शुरूआत में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि जो देश का माहौल है, उसे यह देख कर लग रहा है कि चार चरणों में भाजपा चारों खाने चित्त हो चुकी है। भाजपा 143 सीट जीत रही है। हमें संविधान को बचाना है। भाजपा की साजिश को आम लोग समझ गए है। हम लोग सब मिलकर भाजपा को हटाने जा रहे हैं।