अखिलेश ने कोरोना योद्धाओं पर फूल बरसाने पर सवाल उठाए

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कोरोना योद्धाओं पर फूल बरसाने पर सवाल उठाए हैं।

Update: 2020-05-03 15:07 GMT

लखनऊ | समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कोरोना योद्धाओं पर फूल बरसाने पर सवाल उठाए हैं। रविवार को एक ट्वीट में उन्होंने कहा, "उप्र के विभिन्न क्वॉरेंटाइन केंद्रों से बद-इंतजामी की खबरें आ रही हैं। कहीं इसके खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठी महिलाओं को शासन-प्रशासन की धमकी मिली, कहीं खाने-पीने के सामान की कमी की शिकायत के बदले व्यवस्था को सुधारने का थोथा आश्वासन, ऐसे में हवाई जहाज से पुष्प वर्षा का क्या औचित्य? "

उप्र के विभिन्न कवॉरेंटाइन सेंटर्स से बद-इंतज़ामी की ख़बरें आ रही है. कहीं इसके ख़िलाफ़ भूख हड़ताल पर बैठी महिलाओं को शासन-प्रशासन की धमकी मिली, कहीं खाने-पीने के सामान की कमी की शिकायत के बदले व्यवस्था को सुधारने का थोथा आश्वासन, ऐसे में हवाई जहाज से पुष्प वर्षा का क्या औचित्य? pic.twitter.com/w7uvtSN9ht

— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 3, 2020

एक अन्य ट्वीट में, उन्होंने आरोग्य एप के माध्यम से 100 रुपये का दान मांगने के लिए 'प्रस्ताव' का जिक्र किया और कहा कि भावनात्मक अपील करके अरबों रुपये पीएम केयर्स फंड में डलवाए गए।

Full View

Tags:    

Similar News