अखिलेश ने की सपा की दिल्ली इकाई भंग

लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद संगठन को मजबूत करने की कवायद में जुटे समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज पार्टी की दिल्ली इकाई को भंग कर दिया

Update: 2019-08-26 15:04 GMT

लखनऊ। लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद संगठन को मजबूत करने की कवायद में जुटे समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज पार्टी की दिल्ली इकाई को भंग कर दिया वहीं लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के वरिष्ठ नेता भूरा राम और फूलन सेना के अध्यक्ष गोपाल निषाद को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायी।

पार्टी के प्रमुख महासचिव प्रो रामगोपाल यादव ने एक बयान जारी कर बताया “ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी की दिल्ली इकाई को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है। ” इससे पहले 23 अगस्त को श्री यादव ने प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को छोड़कर उत्तर प्रदेश की राज्य और जिला कार्यकारिणी को भंग करने की घोषणा की थी।

इस बीच श्री यादव ने पार्टी दफ्तर आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में बसपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री भूरा राम और फूलन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल निषाद के पार्टी में शामिल होने की घोषणा की।

श्री यादव ने बताया कि राजनीति में लंबा संघर्ष करने वाले श्री भूरा राम के पार्टी में शामिल होने से संगठन को मजबूती प्रदान करने में मदद मिलेगी। उनका राजनीतिक जीवन लंबा और संघर्ष भरा है। श्री राम समाज के सबसे कमजोर तबके की आवाज है। उनके साथ तमाम लोग सपा में शामिल हों रहे हैं। 

इस मौके पर भूरा राम ने कहा कि वह समर्थकों की मर्जी से बसपा को छोड़ कर सपा में शामिल हुये है। श्री यादव युवा वर्ग की आवाज है और कर्मठ मुख्यमंत्री रह चुके हैं। अगर सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले समय में तमाम और समर्थक सपा में शामिल किये जायेंगे। 

गौरतलब है कि तीन दिन पहले श्री यादव ने योगी सरकार में पूर्व मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर से मुलाकात की थी। विधानसभा उप चुनाव से पहले दोनो नेताओं की इस मुलाकात से दोनो दलों के बीच गठबंधन के कयास लगाये जा रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News