चाचा-भतीजे में बिगड़ी बात, अजीत फिर छोड़ेंगे साथ ?

महाराष्ट्र की सत्ता में रसूख रखने वाले पवार परिवार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. शरद पवार ने सार्वजनिक तौर पर अपने नाती और भतीजे अजीत पवार के बेटे पार्थ पवार के बारे में ऐसी टिप्पणी कर दी. जिस से अजीत पवार खासे नाराज हो गए हैं. ये नाराजगी ना सिर्फ परिवार में मनमुटाव लाएगी, बल्कि सियासत में भी खटपट पैदा करेगी.;

Update: 2020-08-14 16:10 GMT

शरद पवार और उनके भतीजे अजीत पवार भले ही आपस में अच्छे रिश्तों का दावा करते हो, लेकिन सियासत ऐसी चीज है जिसकी वजह से दूरियां आ ही जाती हैं. जब से एनसीपी प्रमुख ने अपनी बेटी सुप्रिया सुले को ज्यादा तवज्जो देने की कोशिश की है, तब से चाचा-भतीजे के रिश्ते में खटास आ गई है. हालांकि सार्वजनिक तौर पर दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ कभी कुछ नहीं कहा, लेकिन अब  शरद पवार ने सार्वजनिक तौर पर अपने नाती और भतीजे अजीत पवार के बेटे पार्थ पवार के बारे में टिप्पणी कर तकरार को सबके सामने ला दिया है. शरद पवार ने सबके सामने पार्थ को अपरिपक्व बता दिया है.

Full View

 कहा जा रहा है कि पवार के बयान से सिर्फ पार्थ पवार ही नहीं बल्कि उनके पिता अजीत पवार भी नाराज हैं. सियासी गलियारों में चर्चा है कि अजीत पवार इस बयान को लेकर शरद पवार से मुलाकात करना चाहते हैं. लेकिन बातचीत हो नहीं पा रही है. इसीलिए अब  परिवार के मुखिया शरद पवार की बेरुखी से आहत पार्थ पर मरहम लगाने की जिम्मेदारी सुप्रिया सुले ने उठा ली है.  सुप्रिया सुले अजीत पवार से मिलने सीधे मंत्रालय पहुंच गई। हालांकि उन्होंने कहा कि वह अपने संसदीय चुनाव क्षेत्र बारामती से संबंधित किसी काम के लिए अजीत पवार से मिलने आई हैं। इस मुलाकात को लेकर राजनीतिक स्तर पर चर्चाएं चल ही रही थीं, इसी बीच शाम को पार्थ पवार अपनी बुआ सुप्रिया सुले से मिलने शरद पवार के बंगले सिल्वर ओक पर पहुंचे. इसके बाद कहा जा रहा है कि पवार परिवार में सबकुछ ठीक हो गया है. लेकिन इससे पहले तेजी से ये खबर फैल रही थी कि पार्थ पवार शरद पवार के बयान से आहत हैं और जल्दी ही कोई बड़ा फैसला लेने वाले हैं. परिवार में जारी मनमुटाव का फायदा लेने के लिए ही बीजेपी ने दावा किया था कि एनसीपी के कई नेता हमारे संपर्क में हैं. हालांकि एनसपी नेता नवाब मलिक ने इस दावे को खारिज कर दिया था. लेकिन पवार परिवार में जारी तकरार ना सिर्फ पार्टी के लिए परेशानी का सबब है, बल्कि सत्ता पर भी इससे संकट आ सकता है.

Tags:    

Similar News