अजीत जोगी ने हाईकोर्ट जाने का निर्णय बदला

कांग्रेस के सुप्रीमों अजीत जोगी आज हाईकोर्ट में याचिका दायर नहीं करेंगे;

Update: 2017-07-11 16:59 GMT

रायपुर। कांग्रेस के सुप्रीमों अजीत जोगी आज हाईकोर्ट में याचिका दायर नहीं करेंगे, वे याचिका दाखिल करने से  पहले अभी भी रायपुर में कई वरिष्ठ वकीलों से रायशुमारी कर रहे हैं, जिसके बाद याचिका दाखिले को लेकर निर्णय लिया जाएगा। 

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी अपने जाति मामले में प्रस्तुत रिपोर्ट पर खामियां निकालकर 10 जुलाई को हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने वाले थे, इसके लिए मुकुल रोहतगी, हरीश साल्वे और गोपाल सुब्रमण्यिम जैसे देश के नामी वकीलों का पैनल भी बन गया था, लेकिन अब उन्होंने अचानक आज याचिका दाखिल करने के निर्णय को बदल दिया हैं।

 सूत्रों के अनुसार अभी भी वे रायपुर स्थित सागौन बंगला में हैं और अभी भी जाति मामले में कोर्ट जाने से पहले कई वरिष्ठ वकीलों से रायशुमारी कर रहे हैं।

अब तक उनका बिलासपुर आने का कोई प्लान नहीं बना है। अब रायशुमारी के बाद आगामी दिनों मामले में हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करें

Tags:    

Similar News