डॉ मिश्रा के नाम पर अजय सिंह ने जताई आपत्ति

नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने राज्य सूचना आयोग में दो सूचना आयुक्त की नियुक्ति के लिए गठित समिति में प्रदेश के संसदीय कार्य एवं जनसंपर्क मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा को सदस्य बनाने पर आपत्ति जताई है;

Update: 2017-09-06 17:18 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने राज्य सूचना आयोग में दो सूचना आयुक्त की नियुक्ति के लिए गठित समिति में प्रदेश के संसदीय कार्य एवं जनसंपर्क मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा को सदस्य बनाने पर आपत्ति जताई है।  सिंह ने आज यहां जारी बयान में डॉ मिश्रा को समिति में सदस्य बनाने की वैधानिकता पर सवाल उठाते हुए कहा है कि जो व्यक्ति भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अयोग्य घोषित हो वह किसी ऐसी समिति का सदस्य कैसे हो सकता है जो एक संवैधानिक संस्था के सदस्य का चयन करेगी।

नेता प्रतिपक्ष ने इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने कहा है कि डॉ मिश्रा चुनाव आयोग द्वारा अयोग्य घोषित कर दिए गए हैं।
उनका मामला दिल्ली उच्च न्यायालय में चल रहा है। उन्होंने कहा कि अगर इस बैठक में डॉ मिश्रा उपस्थित रहे और सूचना आयुक्त के लिए जिनका भी चयन होगा, उसकी वैधानिकता पर प्रश्न उठेगा। इसे अगर चुनौती दी तो सदस्यों के चयन की पूरी प्रक्रिया निरर्थक होगी।

सिंह ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि वे वैधानिक स्थिति को देखते हुए समिति का पुनर्गठन करें और उसमें डॉ मिश्रा के स्थान पर किसी अन्य की नियुक्ति करें। ऐसा न होने पर वे बैठक में आने में असमर्थ होंगे।
 

Tags:    

Similar News