अजय सिंह ने चुरहट से किया नामांकन पत्र दाखिल

ध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता अजय सिंह ने आज मध्यप्रदेश के सीधी जिले की चुरहट विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर नामांकनपत्र दाखिल किया;

Update: 2018-11-06 00:57 GMT

सीधी। मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता अजय सिंह ने आज मध्यप्रदेश के सीधी जिले की चुरहट विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर नामांकनपत्र दाखिल किया।

श्री सिंह ने चुरहट में निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकनपत्र दाखिल किया। इसके बाद उन्होंने मां झदवा देवी के दर्शन कर पूजा अर्चना की और फिर पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन सिंह के समाधिस्थल पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की। 

चुरहट श्री सिंह का परंपरागत गढ़ माना जाता है। वे इस क्षेत्र का लगातार प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News