अजय सिंह ने शिवराज को पद से हटाने की मांग की

 मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पद से हटाने की मांग की है;

Update: 2017-03-27 16:34 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पद से हटाने की मांग की है।  सिंह ने आज यहां पत्रकार वार्ता के दौरान मीडिया को यह पत्र दिया।

उन्होंने कहा कि व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले को लेकर भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (कैग) ने अपनी रिपोर्ट में कई गंभीर टिप्पणियां की हैं। उन्होंने पत्र में लिखा है कि यह घोटाला चौहान के मुख्यमंत्रित्वकाल में हुआ और इसमें उनके करीबी लोगों पर गंभीर आरोप हैं।

कांग्रेस नेता ने कहा कि भिंड जिले के अटेर और उमरिया जिले के बांधवगढ़ में विधानसभा उपचुनाव के बाद उनकी पार्टी चौहान के इस्तीफे की मांग को लेकर आंदोलन करेगी। इन दोनों स्थानों पर नौ अप्रैल को मतदान होना है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री ने विधानसभा में स्वयं जानकारी दी है कि 1378 नियुक्तियों में गड़बड़ी हुई है। उनके पास तकनीकी शिक्षा का प्रभार भी रहा है। सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का उदाहरण देते हुए पत्र में लिखा है कि उनके पास कोयला मंत्रालय का प्रभार था इसी आधार पर उन्हें पूछताछ का नोटिस दिया गया, लेकिन व्यापमं घोटाले में मुख्यमंत्री से पूछताछ नहीं की गई। 
 

Tags:    

Similar News