एयरटेल ने 10 हजार करोड़ रुपये एजीआर का भुगतान किया

सरकार को पहले एजीआर (एडजस्टेड ग्रौस रेविन्यू) का भुगतान आज एयरटेल ने किया;

Update: 2020-02-17 17:35 GMT

नई दिल्ली। सरकार को पहले एजीआर (एडजस्टेड ग्रौस रेविन्यू) का भुगतान आज एयरटेल ने किया है। कंपनी ने दूरसंचार विभाग (डीओटी) को 10 हजार करोड़ रुपये का भुगतान किया है। कंपनी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए उसने 10 हजार करोड़ रुपये का भुगतान किया है।

इसने भारती एयरटेल और टेलीनॉर की ओर से 9500 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। टेलीनॉर का मूल कंपनी के साथ विलय हो गया है। साथ ही इसकी सहायक कंपनी भारती हेक्साकोम के लिए 500 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।

एयरटेल ने कहा कि वह खातों के स्व-मूल्यांकन की प्रक्रिया में है और सुनवाई की अगली तारीख (17 मार्च) से पहले शेष राशि का भुगतान कर दिया जाएगा।

दूरसंचार विभाग के अनुसार, भारती एयरटेल उसे 35,500 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी।

Full View

Tags:    

Similar News