एयरटेल ने लद्दाख में 4जी सेवाएं लांच की

भारती एयरटेल ने मंगलवार को जम्मू एवं कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में अपनी 4जी सेवाएं लांच की।;

Update: 2017-12-12 16:19 GMT

नई दिल्ली। भारती एयरटेल ने मंगलवार को जम्मू एवं कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में अपनी 4जी सेवाएं लांच की। कंपनी ने जारी बयान में बताया, "कारगिल, लेह, द्रास सहित 130 शहरों व गांवों के उपभोक्ता अब 4जी सेवा से जुड़ जाएंगे।"

इस परियोजना के अंतर्गत, एयरटेल की राष्ट्रव्यापी 4जी परियोजना अब उत्तर में लद्दाख से दक्षिण में कन्याकुमारी तक और पूर्व में तवांग से पश्चिम के कच्छ तक फैल चुकी है।

Tags:    

Similar News