सीरिया में हवाई हमला,  29 से ज्यादा लोगों की मौत 

सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे वाले हामा, इदलिब तथा अलेप्पो प्रांत में शुक्रवार को हवाई हमलों में कई लोग मारे गए;

Update: 2018-08-11 10:41 GMT

दमिश्क। सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे वाले हामा, इदलिब तथा अलेप्पो प्रांत में शुक्रवार को हवाई हमलों में कई लोग मारे गए। 

ब्रिटेन स्थित सीरियाई मानवाधिकार वेधशाला ने बताया कि हामा, इदलिब तथा अलेप्पो प्रांत में हेलीकॉप्टरों तथा लड़ाकू विमान ने कई हमले किये जिसमें कम से कम 29 लोग मारे गए। 

उत्तरी हामा के विद्रोही नेता अबू अल बरा अल हमावी ने बताया कि उरेम अल कुब्रा के पश्चमी शहर अलेप्पो में हवाई हमलों के कारण नरसंहार हुआ है। ओरिएंट न्यूज चैनल के अनुसार हवाई हमलों में यहां कम से कम 20 लोग मारे गए जबकि मानवाधिकार वेधशाला के अनुसार कम से कम 18 लोग मारे गए हैं। 

सीरिया की सेना ने गुरुवार को इदलिब प्रांत में पर्चे गिराकर लोगों से सरकारी कानून को अपनाने की अपील की थी और कहा था सात वर्षों से जारी युद्ध समाप्त होने के कगार पर है।

Full View

Tags:    

Similar News