म्यांमार : विमान का पहिया लैंडिंग के दौरान टूटा, कोई हताहत नहीं
म्यांमार नेशनल एयरलाइंस के एक प्रशिक्षण विमान के आगे का पहिया मोन हवाईअड्डे पर लैंडिंग के दौरान टूट गया;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-28 13:42 GMT
यांगून। म्यांमार नेशनल एयरलाइंस के एक प्रशिक्षण विमान के आगे का पहिया मोन हवाईअड्डे पर लैंडिंग के दौरान टूट गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सूचना व जनसंपर्क विभाग के अधिकारी के हवाले से बताया कि मंगलवार को हुई घटना में विमान के सभी पांचों पायलट और चार केबिन क्रू सदस्यों को कोई चोट नहीं आई।
एक्सवाई एएमबी विमान ने यांगून अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से सुबह 8.47 बजे उड़ान भरी थी और मौलाम्याइन हवाईअड्डे पर सुबह 9.20 बजे लैंड किया।