विमान में यात्रियों को जल्द मिलेगी इंटरनेट सेवा : प्रभु

नागर विमानन मंत्री सुरेश प्रभु ने आज कहा कि सरकार घरेलू उड़ान में यात्रियों इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराने की दिशा में गंभीरता से काम कर रही है

Update: 2018-10-21 01:40 GMT

नई दिल्ली। नागर विमानन मंत्री सुरेश प्रभु ने आज कहा कि सरकार घरेलू उड़ान में यात्रियों इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराने की दिशा में गंभीरता से काम कर रही है।

श्री प्रभु ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि सरकार इस दिशा में नियम संबंधी मसलों पर ध्यान दे रही है ताकि यात्रियों को जल्द ही यह सुविधा दी जा सके। केंद्र सरकार उड़ान के दौरान इंटरनेट सेवा देने के प्रति बेहद उत्सुक है।

उल्लेखनीय है कि दूरसंचार विभाग ने भारतीय वायुक्षेत्र में उड़ान के दौरान डाटा सर्विस देने के प्रस्ताव को सरकार के पास मंजूरी के लिये भेजा है।

हाल ही में नागर विमानन सचिव राजीव नयन चौबे ने भी यह जानकारी देते हुए कहा था देश में विमानों में इंटरनेट सेवा के लिए लाइसेंसिंग की प्रक्रिया अगले दो महीने में शुरू होने की उम्मीद है और उसके बाद यात्री उड़ान के दौरान इंटरनेट का लाभ उठा सकेंगे।

एयर एशिया, एयर फ्रांस, ब्रिटिश एयरवेज, मलेशिया एयरलाइंस, वर्जिन एटलांटिक और कतर एयरवेज जैसी विमानन कंपनियां अपने यात्रियों को यह सुविधा दे रही हैं। हालांकि भारतीय वायु क्षेत्र में ये विमानन कंपनियां इस सुविधा का इस्तेमाल नहीं करती हैं।

Full View

Tags:    

Similar News