अब सीरिया में हवाई हमले समाप्त होने चाहिएं: फ्रांस
फ्रांस सीरिया संकट तत्काल समाप्त करने का पक्षधर है और चाहता है कि वहां के लोग जल्द से जल्द उन्मुक्त हवा में सांस लें;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-09 17:02 GMT
पेरिस। फ्रांस सीरिया संकट तत्काल समाप्त करने का पक्षधर है और चाहता है कि वहां के लोग जल्द से जल्द उन्मुक्त हवा में सांस लें।
फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली ने आज यहां फ्रांस इंटर रेडियाे से कहा कि फ्रांस, सीरिया के हालात पर नजर रखे हुए है।
अब वहां हवाई हमले समाप्त होने चाहिएं।
पार्ली ने कहा, ‘‘इदलीब और दमिश्क के पूर्वी इलाकों में नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है। यह संघर्ष पूरी तरह से अस्वीकार्य है। ’’
सीरिया का गृहयुद्ध आठवें वर्ष में प्रवेश कर रहा है और इस दौरान हजारों लोग मारे गये हैं तथा कम से कम एक करोड़ 10 लाख लोगों को घर-द्वार छोड़कर भागना पड़ा है।
अमेरिका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने कल ही यूफरेट्स के निकट सीरिया की सरकार समर्थक सुरक्षा बलों पर हमले किये हैं।