इथोपिया में हवाई हमले में 50 से ज्यादा लोगों की मौत

इथोपिया के टाइग्रे क्षेत्र में हवाई हमले में 50 से ज्यादा लोग मारे गए हैं तथा 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं;

Update: 2021-06-24 10:18 GMT

अदिस अबाबा। इथोपिया के टाइग्रे क्षेत्र में हवाई हमले में 50 से ज्यादा लोग मारे गए हैं तथा 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जबकि कम से कम 33 लोगों के लापता होने की सूचना है।

द एसोसिएशन प्रेस ने डॉक्टरों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में उत्तरी इथोपिया के टाइग्रे क्षेत्र में हवाई हमले में कई लोगों के मारे जाने की बात कही गयी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मंगलवार अपराह्न में तोगोगा शहर में "बाजार दिवस" ​​पर गोला फटा।

एजेंसी के मुताबिक हवाई हमले में कम से कम 51 लोग मारे गए हैं। पीड़ितों को मेकेले अस्पताल भेजा गया। इनमें बच्चे भी शामिल हैं।

Tags:    

Similar News