हवाई हमला भारतीय संस्कृति के अनुरूप : आरएसएस
आरएसएस ने बालाकोट में स्थित जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े प्रशिक्षण शिविर पर मंगलवार को भारतीय वायुसेना द्वारा किए गए हवाई हमले की प्रशंसा की और कहा कि यह हमला भारतीय संस्कृति के अनुरूप किया गया;
नई दिल्ली। आरएसएस ने बालाकोट में स्थित जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े प्रशिक्षण शिविर पर मंगलवार को भारतीय वायुसेना द्वारा किए गए हवाई हमले की प्रशंसा की और कहा कि यह हमला भारतीय संस्कृति के अनुरूप किया गया। आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी सुरेश भैयाजी जोशी ने एक बयान में कहा, "ये हवाई हमले पाकिस्तानी सेना और नागरिकों को कोई नुकसान पहुंचाए बगैर किए गए, जो भारतीय संस्कृति के अनुरूप है।"
उन्होंने कहा कि पुलवामा में जैश द्वारा किए गए हमले के बाद पूरा देश गुस्से में था, जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान मारे गए थे।
उन्होंने कहा, "आज आईएएफ ने जैश-ए-मोहम्मद के पाकिस्तान स्थित आधार शिविरों को सटीक हवाई हमले के जरिए ध्वस्त कर दिए। हम लाखों भारतीयों के गुस्से और उनकी भावनाओं के अनुरूप कार्रवाई करने के लिए भारत सरकार को बधाई देते हैं।"