कृत्रिम बारिश से लखनऊ में वायु प्रदूषण कम किया जाए: योगी आदित्यनाथ

 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के लिये कृत्रिम बारिश किये जाने के निर्देश दिये है;

Update: 2017-11-16 13:43 GMT

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के लिये कृत्रिम बारिश किये जाने के निर्देश दिये है।

आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री योगी ने वायु प्रदूषण रोकने के लिये कल रात यहां अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होने वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए शहरी क्षेत्रों में कूड़ा जलाने पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध लगाने के निर्देश दिये।

लखनऊ में इससे निपटने के लिए आईआईटी कानपुर की मदद से कृत्रिम बारिश की जाये, ताकि राजधानी के वायु प्रदूषण पर नियंत्रण पाया जा सके।

उन्होने कहा कि सड़कों पर वाहनों से उड़ने वाली धूल-मिट्टी से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए नगर निगम तथा फायर ब्रिगेड के टैंकरों से पानी का छिड़काव किया जाये। वायु प्रदूषण रोकने के लिए तकनीकी का व्यापक प्रयोग किया जाना चाहिये।

Full View

Tags:    

Similar News