एयर इंडिया के विमान को मिली बम से उड़ाने की धमकी
सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया के एक विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-28 18:41 GMT
नयी दिल्ली। सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया के एक विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि एयरलाइन के मुंबई स्थित कॉल सेंटर पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर दिल्ली से कोलकाता जाने वाली उड़ान संख्या एआई 020 को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। फोन अपराह्न दो बजकर 25 मिनट के आसपास आया था जब विमान उड़ान भरने ही वाला था।
अधिकारी ने बताया कि यह ड्रीमलाइनर विमान था जिसमें 248 यात्री सवार हो चुके थे। धमकी मिलने के बाद विमान को रोककर यात्रियों को उतारा गया। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल कर्मी विमान की जाँच कर रहे हैं और उसे अभी सुरक्षित घोषित नहीं किया गया है। यात्रियों को दूसरे विमान से दिल्ली से कोलकाता भेजा दिया गया है।