एयर इंडिया की फ्लाइट में अश्लील हरकत की शिकायत, जयंत सिन्हा ने माँगी रिपोर्ट

सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया की न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही उड़ान में एक बुजुर्ग महिला की बगल में बैठे यात्री ने कथित रूप से अश्लील हरकत की;

Update: 2018-09-01 17:32 GMT

नयी दिल्ली। सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया की न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही उड़ान में एक बुजुर्ग महिला की बगल में बैठे यात्री ने कथित रूप से अश्लील हरकत की। महिला यात्री की बेटी के ट्विटर पर घटना के बारे में लिखने के बाद नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने एयरलाइन से रिपोर्ट माँगी है। 

महिला की बेटी ने लिखा है कि उड़ान संख्या से एआई102 में उसकी माँ की बगल वाली सीट पर बैठा यात्री नशे में था और उसने अश्लील हरकत की। घटना गुरुवार की है। उसने लिखा कि इस बारे में एयर इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र पर फोन करने पर उन्हें घिसा-पिटा उत्तर मिला कि वह अपनी शिकायत वेबसाइट पर दर्ज करा दें। 

घटना के बारे में ट्वीट का जवाब देते हुये श्री सिन्हा ने एयर इंडिया से मामले की जाँच कर जल्द से जल्द नागरिक उड्डयन मंत्रालय या नागर विमानन महानिदेशालय को रिपोर्ट सौंपने को कहा है। उन्होंने लिखा “यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि आपकी माँ को इस बुरे अनुभव से गुजरना पड़ा।”

Tags:    

Similar News