जंगल की आग से छात्रों को बचाने के लिए जाएगी वायुसेना

रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को घोषणा करते हुए कहा कि तमिलनाडु के तेनी जिले में जंगल में लगी आग से छात्रों को बचाने के लिए भारतीय वायुसेना को नियुक्त किया जाएगा;

Update: 2018-03-11 23:26 GMT

चेन्नई। रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को घोषणा करते हुए कहा कि तमिलनाडु के तेनी जिले में जंगल में लगी आग से छात्रों को बचाने के लिए भारतीय वायुसेना को नियुक्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वायुसेना का दक्षिणी कमान तेनी के जिला कलक्टर के संपर्क में है। 

सीतारमण ने कहा कि उन्होंने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी के अनुरोध पर फैसला लिया है। 

तेनी जिला स्थित कुरकानी की पहाड़ियों की सैर पर गए कई छात्र जंगल में लगी आग के कारण वहां फंसे हुए हैं। छात्रों के बचाव के लिए वहां दमकल की गाड़ियां पहुंच चुकी हैं। 

Full View

Tags:    

Similar News