फिलीपींस में वायु सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 1 की मौत

फिलीपींस के गेटाफे शहर में मंगलवार की सुबह फिलीपींस वायु सेना (पीएएफ) के एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होकर पानी में गिर जाने से पॉयलट की मौत हो गयी;

Update: 2021-04-27 15:14 GMT

मनीला। फिलीपींस के गेटाफे शहर में मंगलवार की सुबह फिलीपींस वायु सेना (पीएएफ) के एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होकर पानी में गिर जाने से पॉयलट की मौत हो गयी तथा चालक दल के तीन सदस्य घायल हो गये।

लेफ्टिनेंट कर्नल मेनार्ड मारियानो ने कहा कि एमडी520एमजी हेलीकॉप्टर स्थानीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे रखरखाव उड़ान पर था, तभी यह हादसा हुआ।

मारियानो ने कहा कि पीएएफ 15 वें स्ट्राइक विंग के हेलीकॉप्टर ने सेबू प्रांत में पास के मैक्टन द्वीप पर वायु सेना के एक बेस से उड़ान भरा था। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जब तक जांच चल रही है, तब तक पीएएफ ने अपने एमजी520 बेड़े की उड़ान स्थगित रखने का फैसला किया है।

गौरतलब है कि इस वर्ष पीएएफ हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले 16 जनवरी को बुकीदनाेन प्रांत में यूएच-1 हुए विमान दुर्घटना में सात सैनिकों की मौत हो गयी थी।

Tags:    

Similar News