एआईएडीएमके भाजपा के पैरों में : एलनगोवान
डीएमके ने तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की मौत के मामले की जांच के लिए न्यायिक आयोग गठित करने के सरकार के फैसले को भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के दबाव में लिया गया निर्णय करार दिया है;
चेन्नई। द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) ने तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता की मौत के मामले की जांच के लिए न्यायिक आयोग गठित करने के राज्य सरकार के फैसले को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के दबाव में लिया गया निर्णय करार दिया है।
पार्टी के अनुसार, इसका मकसद वी. के. शशिकला को दरकिनार करना है।
डीएमके नेता टी.के.एस. एलनगोवान ने कहा, "एआईएडीएमके के दोनों धड़े केंद्र की सत्ता में मौजूद भाजपा के पैरों में गिरे हैं। यह कदम भाजपा को खुश करने के लिए उठाया गया हो सकता है।"
उन्होंने कहा कि जब डीएमके ने इस मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग की थी, तब मुख्यमंत्री ई. पलनीस्वामी ने खुद इसे खारिज कर दिया था, लेकिन अब वे भाजपा के 'दबाव' में यही कर रहे हैं, जिसका मकसद शशिकला को दरकिनार करना है।