अहमदाबाद: महिला ने 2 बच्चों के साथ की खुदकुशी
गुजरात में अहमदाबाद के अमराईवाडी क्षेत्र में आज एक महिला ने आग लगाकर अपने दो बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-05 17:54 GMT
अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद के अमराईवाडी क्षेत्र में आज एक महिला ने आग लगाकर अपने दो बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि सुबह कथित सत्यमनगर इलाके की एक चाली में एक महिला ने अपने घर में दरवाजा बंद करके अपने दो बच्चों और खुद पर केरोसिन छिडककर आग लगा ली।
पडोसियों ने बच्चों की आवाज सुनकर दरवाजा तोड़ा और आग में गंभीर रूप से झुलसे तीनों लोगों को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने सुशीलाबेन को मृत घोषित कर दिया।जबकि उनकी पुत्री नंदनी (पांच) और पुत्र कपिल (दो) की दोपहर में उपचार के दौरान मौत हो गयी।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।