अहमदाबाद सिलसिलेवार बम विस्फोटों का मास्टरमाइंड गिरफ्तार
केरल में अपराध शाखा ने गुजरात के अहमदाबाद में वर्ष 2008 में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों के सिलसिले में मास्टरमाइंड सुहैब पट्टानिक्कल को आज गिरफ्तार कर लिया;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-05-25 17:27 GMT
तिरूवतंपुरम। केरल में अपराध शाखा ने गुजरात के अहमदाबाद में वर्ष 2008 में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों के सिलसिले में मास्टरमाइंड सुहैब पट्टानिक्कल को आज गिरफ्तार कर लिया।
सुहैब स्टूडेन्ट्स इस्लामिक मूवकेरल में अपराध शाखा ने गुजरात के अहमदाबाद में वर्ष 2008 में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों के सिलसिले में मास्टरमाइंड सुहैब पट्टानिक्कल को आज गिरफ्तार कर लियाट ऑफ इंडिया (सिमी) से जुड़ा हुआ है और उसने इंडियन मुजाहिदीन की स्लीपिंग सेलों और हरकत-उल-जिहाद-अल-इस्लामी के बीच बैठक करायी थी।
इससे पूर्व गुजरात पुलिस ने इन विस्फोटों के दो अन्य मुख्य षडयंत्रकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया था। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2008 में 70 मिनट के अंतराल पर हुए 21 विस्फाेटों में 56 लोग मारे गये थे और 200 अन्य घायल हुए थे।