'अहमद पटेल का फिर से राज्यसभा सदस्य चुना जाना मुश्किल'

कांग्रेस से बगावत कर पार्टी छोड़ चुके वरिष्ठ नेता शंकर सिंह वाघेला के बेटे महेंद्र सिंह वाघेला ने शनिवार को कहा कि अहमद पटेल का आठ अगस्त को होने वाले राज्यसभा चुनाव में दोबारा चुना जाना मुश्किल है;

Update: 2017-07-29 23:06 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस से बगावत कर पार्टी छोड़ चुके वरिष्ठ नेता शंकर सिंह वाघेला के बेटे महेंद्र सिंह वाघेला ने शनिवार को कहा कि गुजरात में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का आठ अगस्त को होने वाले राज्यसभा चुनाव में दोबारा चुना जाना मुश्किल है। समाचार चैनल 'टाइम्स नाउ' ने गुजरात से कांग्रेस विधायक महेंद्र सिंह वाघेला के हवाले से कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में अहमद पटेल का फिर से राज्यसभा सदस्य चुना जाना असंभव है।

उन्होंने कहा, "मौजूदा परिस्थितियों में फिर से राज्यसभा सदस्य चुने जाने के लिए अहमद पटेल को 47 वोट हासिल करने में मुश्किल होगी। और मौजूदा परिस्थितियों में उनका चुना जाना लगभग असंभव लग रहा है।"

उल्लेखनीय है कि बीते दो दिन में गुजरात कांग्रेस के छह विधायक पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो चुके हैं। कांग्रेस ने अपने और विधायकों को टूटने से बचाने के लिए उन्हें कर्नाटक भेज दिया है।

महेंद्र सिंह वाघेला के पिता शंकर सिंह वाघेला इसी महीने गुजरात विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष पद से इस्तीफा दे चुके हैं। वहीं महेंद्र सिंह का कहना है कि आने वाले दिनों में गुजरात कांग्रेस के 10 और विधायक पार्टी से इस्तीफा दे सकते हैं।

उन्होंने कहा, "कुछ भी हो सकता है। अभी मैं साफ-साफ नहीं कह सकता, लेकिन कुछ भी हो सकता है। अब तक हमारी मुलाकात भी नहीं हुई है। पहले हम बैठक करेंगे और चर्चा करेंगे। उसके बाद ही फैसला करेंगे कि क्या करना है।"

Tags:    

Similar News