मोदी के बयान पर अहमद पटेल का पलटवार, कहा शहीद पीएम को गाली देना कायरता की निशानी
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को भ्रष्टाचारी नंबर वन बताने वाले पीएम मोदी द्वारा दिए गए बयान से अब कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने आ गई;
नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को भ्रष्टाचारी नंबर वन बताने वाले पीएम मोदी द्वारा दिए गए बयान से अब कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने आ गई है। दोनों पार्टी एक-दूसरे को घेरने में लगे हैं।
अब नए बयान में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल की ने कहा है कि भाजपा ने 1989 में उस विश्वनाथ प्रताप सिंह सरकार को समर्थन दिया था, जिसने राजीव को अतिरिक्त सुरक्षा देने से इनकार कर दिया था।
अहमद पटेल ने प्रधानमंत्री मोदी के बयान को कायरता की निशानी बताई। पटेल के इस बयान पर भाजपा ने कहा कि अभीतक कांग्रेस राजीव गांधी की हत्या के लिए अपनी मौजूदा सहयोगी डीएमके को जिम्मेदार ठहराती थी, अब कांग्रेस को इसमें भाजपा की भूमिका नजर आ रही है।
पटेल ने अपने ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट कर कहा कि 'शहीद प्रधानमंत्री के बारे में बुरा कहना कायरता की निशानी है।
लेकिन उनकी हत्या के लिए जिम्मेदार कौन है? भाजपा के समर्थक वी.पी.सिंह सरकार ने उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा देने से मना कर दिया और उन्हें सिर्फ एक पीएसओ दिए वह भी तब जब खुफिया सूचना उपलब्ध थी और सुरक्षा के लगातार अपील की गई थी।