जीएनआईओटी एवं लूसियाना स्टेट युनिवर्सिटी, श्रेवपोर्ट, यूनाइटेड स्टेट्स के बीच हुआ समझौता

जीएनआईओटी, ग्रेटर नोएडा एवं लूसियाना स्टेट युनिवर्सिटी, श्रेवपोर्ट, यूनाइटेड स्टेट्स के बीच में शिक्षा के विस्तार हेतु समझौते पर हस्ताक्षर किए

Update: 2022-12-17 04:44 GMT

ग्रेटर नोएडा। जीएनआईओटी, ग्रेटर नोएडा एवं लूसियाना स्टेट युनिवर्सिटी, श्रेवपोर्ट, यूनाइटेड स्टेट्स के बीच में शिक्षा के विस्तार हेतु समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर लुइसियाना स्टेट यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व कर रहे प्रोफेसर सुभोजित चक्रवर्ती प्रोग्राम डायरेक्टर एलएसयूएस, श्रेवपोर्ट का स्वागत संस्थान के निदेशक संजीव चतुर्वेदी ने किया।

संस्थान के निदेशक डॉक्टर संजीव चतुर्वेदी ने इस समझौते से होने वाले परस्पर एवं सतत लाभ, जो कि संस्थान और शिक्षार्थियों दोनों के लिए कैसे दूरगामी परिणाम देगा पर अपने विचार व्यक्त किए। प्रोफेसर सुभोजित चक्रवर्ती ने अपने संबोधन के दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को यह बताया कि एलएसयू यूनिवर्सिटी कैसे शिक्षा जगत में अपना योगदान प्रदान कर रही है।

उन्होंने छात्रों एवं शिक्षकों से साझा किया कि कैसे इस समझौते के माध्यम से दोनों ही संस्थान फैकेल्टी एवं स्टूडेंट एक्सचेंज के माध्यम से शिक्षा में एक दूसरे के सहयोग से नए कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं।

उन्होंने छात्रों को यह भी बताया कि कैसे एलएसयुएस में शिक्षा अर्जन के दौरान उनको यूएस में तीन अतिरिक्त वर्षों के लिए नौकरी हेतु अतिरिक्त परमिट का लाभ मिलेगा। उन्होंने एलएसयूएस द्वारा विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों एवं विषय वस्तु के बारे में जैसे कि क्रेडिट सिस्टम, हायर स्टडीज, मेंटरशिप, प्लेसमेंट असिस्टेंट , फैकेल्टी एक्सचेंज, क्रेडिट ट्रांसफर एवं अनुसंधान के क्षेत्र में सहयोग प्रदान करेंगे प् जीएनआईओटी इंजीनियरिंग संस्थान के निदेशक डॉ धीरज गुप्ता ने किया।

प्रोफेसर मयंक पांडे, डीन ग्लोबल आउटरीच एंड रिसर्च ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।

Full View

Tags:    

Similar News