समझौता एक्सप्रेस पूर्ववत चलेगी : गोयल

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली दो रेल सेवाओं में से एक समझौता एक्सप्रेस पहले की तरह चलती रहेगी;

Update: 2019-02-28 02:09 GMT

नई दिल्ली। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली दो रेल सेवाओं में से एक समझौता एक्सप्रेस पहले की तरह चलती रहेगी। भारत में यह ट्रेन दिल्ली से पंजाब स्थित अटारी तक चलती है। भारत द्वारा समझौता एक्सप्रेस के संचालन को रोकने की संभावनाओं से संबंधित एक प्रश्न के जवाब में गोयल ने कहा, "समझौता एक्सप्रेस के संचालन से संबंधित हमें प्रशासन से अभी कोई निर्देश नहीं मिला है। इसलिए यह तय कार्यक्रम के अनुसार चलेगी।"

उनका यह बयान उन खबरों के बीच आया है, जिनमें कहा गया कि पाकिस्तान ने अपनी तरफ से ट्रेन का संचालन बंद कर दिया है, जो उसकी सीमा में वाघा सीमा चौकी से लाहौर तक चलती है।

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि ट्रेन भारत से बुधवार को अपने निश्चित समय पर चलेगी। हालांकि यह लगभग खाली रही और इसमें वातानुकूलित कोच में चार तथा गैर-वातानुकूलित कोचों में 22 यात्री रहे। इस ट्रेन में छह शयनयान तथा एक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी कोच है।

यह ट्रेन सप्ताह में दो बार- बुधवार तथा रविवार को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से रात 11.10 बजे चलती है। लाहौर से वापसी के समय यह ट्रेन भारत में सोमवार और गुरुवार को पहुंचती है।

Full View

Tags:    

Similar News