आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे 24 तक बन्द

देश के बेहतरीन सड़कों में शुमार लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर आगामी 24 अक्टूबर को वायु सेना के लड़ाकू विमानों को उतारने के मद्देनजर कल से इस पर वाहनों का आवागमन रोक दिया गया है;

Update: 2017-10-22 23:28 GMT

लखनऊ। देश के बेहतरीन सड़कों में शुमार लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर आगामी 24 अक्टूबर को वायु सेना के लड़ाकू विमानों को उतारने के मद्देनजर कल से इस पर वाहनों का आवागमन रोक दिया गया है।

वायु सेना सूत्रों के अनुसार 24 अक्टूबर को सुबह दस बजे से लड़ाकू विमान सुखाई, जगुआर और मिग के साथ ही एमआई-17 उतारे जायेंगे।
इस सड़क पर ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट हरक्युलिस सी-17 की भी लैण्डिंग की जायेगी।

उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण(यूपीडा) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अवनीश अवस्थी ने लखनऊ, उन्नाव, कानपुर के जिलाधिकारियों तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को भेजे पत्र में कल दस बजे से 24 अक्टूबर को दो बजे तक इस एक्सप्रेस-वे पर वाहनों के आवागमन पर पाबन्दी लगाने के निर्देश दिये हैं। छह लेन की यह सड़क यूपीडा की देखरेख में बनायी गयी थी।

उन्नाव के बांगरमऊ के पास सड़क का निर्माण हवाई पट्टी की तर्ज पर किया गया है। हवाई पट्टी दो किलोमीटर लम्बी है। विमान इसी पर उतारे जाएंगे।

एक्सप्रेस-वे के पिछले साल हुए उद्घाटन समारोह के दौरान भी वायु सेना के लड़ाकू विमानों को इस पर उतारा गया था।

Full View

Tags:    

Similar News