आगरा-ग्वालियर पैसेंजर ट्रेन की बोगी पटरी से उतरी
उत्तर प्रदेश में आगरा के कैंट स्टेशन के पास आज आगरा-ग्वालियर पैसेंजर की बोगी पटरी से उतर जाने से हडकंप मच गया;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-23 16:38 GMT
आगरा। उत्तर प्रदेश में आगरा के कैंट स्टेशन के पास आज आगरा-ग्वालियर पैसेंजर की बोगी पटरी से उतर जाने से हडकंप मच गया। रेलवे सूत्रों ने बताया कि आगरा से ग्वालियर जाने पैसेंजर ट्रेन सुबह यार्ड से स्टेशन की ओर आ रही थी।
इस बीच एक बोगी पटरी से उतर गयी। इस हादसे के बाद ट्रेन की यात्रा को निरस्त कर दिया गया। इससे सैंकड़ों यात्री परेशान हो गए। ट्रेन में यात्री सवार नहीं थे। इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ। घटना के बाद ट्रेन की अन्य बोगियों को ट्रैक से हटाया गया। सूत्रों ने बताया कि घटना के बाद ट्रेन को रद कर दिया गया है। इस मामले की जांच की जा रही है।