आगरा: बदमाशों ने कांस्टेबल की गोली मारकर की हत्या

 उत्तर प्रदेश में आगरा के एतमाउददौला क्षेत्र में आज तड़के बेखौफ बदमाशों ने एक कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी ।;

Update: 2017-07-29 12:10 GMT

आगरा। उत्तर प्रदेश में आगरा के एतमाउददौला क्षेत्र में आज तड़के बेखौफ बदमाशों ने एक कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी । पुलिस सूत्रों के अनुसार एतमाउददौला थाने में तैनात कांस्टेबल सतीश यादव सुबह शौच के लिए जा रहा था ।

कालिंदी विहार कालौनी में मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों को उसने टोक दिया लेकिन बदमाश नहीं रुके । सिपाहियों के साथ पेट्रोलिंग कर रहे थे तभी बाइक पर सवार तीन बदमाशों को रोकने का प्रयास किया लेकिन बदमाशों का सतीश ने पीछा किया तो और दो बदमाशों को पकड़ लिया ।

इसी दौरान एक बदमाश ने सतीश को गोली मार दी जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। कांस्टेबल की हत्या के बाद बदमाश भागने में सफल रहे । मृतक सिपाही अलीगढ़ का जिले का रहने वाला था।

इस बीच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश चंद दुबे ने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमों का गठन किया गया है और जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।
 

Tags:    

Similar News